न्यूज़लिंक हिंदी। ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर से घूमकर लौटे पांच कोरोना संक्रमितों के अलावा एक अन्य की जांच रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजी गई है। इसमें चार लोग दिसंबर की शुरुआत में और एक महिला बुधवार को संक्रमित मिली थी। अब जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में कोरोना के संक्रमण के स्वरूप की जानकारी मिल सकेगी।
बता दे कि विभाग ने अगले दो दिनों में रिपोर्ट आने की बात कही है। गनीमत है कि इन मरीजों को बीपी, शुगर जैसी दीर्घकालीन बीमारियां नहीं हैं। ऐसे में सभी की हालत स्थिर है। इन लोगों के संपर्क में आए दो लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जिले में फिलहाल महिला ही कोरोना के लिए उपचाराधीन है। अन्य मरीज अब स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के पॉश इलाकों में रहने वाले एक दंपती में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग और 54 वर्षीय महिला के अलावा 18 और 17 वर्षीय युवा भी संक्रमित मिले थे। सभी की हालत स्थिर है।
ये भी पढ़ें : Republic Day: गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, जानें पहले किसे किया था आमंत्रित
इसके अलावा इनके संपर्क में आकर दो लोग भी कोरोना संक्रमित हो गए। बुधवार को सिंगापुर से लौटी एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला का सैंपल भी दिल्ली भेजा गया है। जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के बाद पुष्टि होगी कि यह लोग कौन से कोविड वेरिएंट से संक्रमित हैं।
इन राज्यों में पहुंचा संक्रमण
इन्साकॉग के अलावा नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें बताया गया है कि जेएन.1 का संक्रमण देश के 11 राज्यों तक पहुंचा है। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के अलावा गोवा, पुडुचेरी, गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आने का इंतजार है।