न्यूज़लिंक हिंदी, प्रयागराज। नए वेरिएंट के साथ एक बार फिर से कोरोना लोगों को परेशान करने लगा है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के इस वेरिएंट को लेकर दहशत का माहौल है। प्रदेश में कोरोना फैलने की शुरुआत होने के बीच शहर के करेली में भी एक युवक इससे संक्रमित पाया गया है।
बता दे कि 24 वर्षीय युवक को सर्दी जुकाम हुआ था, कोरोना के लक्षण दिखने पर डॉक्टर ने जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित के बारे में कहा जा रहा है कि वह कहीं से यात्रा करके नहीं आया था लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कुछ और लोग भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं जिनमें किसी एक के संपर्क में आने से युवक संक्रमित हुआ।
घर में ही आइसोलेट किया गया
कोरोना नियंत्रण के नोडल अधिकारी बनाए गए डा. वरुण क्वात्रा ने बताया कि युवक को उसके घर में ही आइसोलेट किया गया है। घर के लोगों से भी जांच करा लेने के लिए कहा गया है। हालांकि उन्होंने कहा है कि घबराने वाली कोई बात नहीं है, लोगों को बस सजग और सतर्क रहना होगा।
जारी की गयी गाइडलाइन
डा. वरुण क्वात्रा ने बताया कि शासन ने भी गाइडलाइन जारी की है जिसका अनुपालन जनहित में जरूरी है। लोगों को भीड़ भाड़ से बचना चाहिए। इसके साथ ही मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।
ये भी पढ़ें :Happy New Year 2024: कानपुर में धारा 144 लागू, JCP कानून व्यवस्था ने जारी किया ये निर्देश
जाने जेएन.1 के लक्षण क्या है
सीडीसी के मुताबिक, कोरोना के इस नए सबवेरिएंट के अभी तक कोई खास लक्षण नजर नहीं आए हैं। ऐसे में यह पता लगा पाना मुश्किल है कि इसके लक्षण कोविड-19 के अन्य वेरिएंट से अलग है या नहीं। वहीं, बात करें कोरोना के आम लक्षणों की, तो इनमें निम्न शामिल हैं-
- बुखार
- जल्दी थकान होना
- नाक बंद या जाम हो जाना
- नाक का बहना
- लगातार खांसना
- दस्त
- सिर में दर्द