Cricket News: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सईद अहमद का निधन, लाहौर में ली अंतिम सांस

1960 के दशक में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा रहे सईद अहमद अब इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। पीसीबी ने सईद अहमद के निधन की खबर पर दुख जाहिर किया है। सईद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 1958 में डेब्यू किया था।

0
426

न्यूज़लिंक हिंदी, डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सईद अहमद का निधन हो गया है। उन्होंने 86 साल के सईद अहमद ने लाहौर में आखिरी सांस ली। पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए बतौर ऑलराउंडर उनका प्रदर्शन शानदार रहा। 1960 के दशक में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा रहे सईद अहमद अब इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। पीसीबी ने सईद अहमद के निधन की खबर पर दुख जाहिर किया है।

सईद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 1958 में डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से खेले 41 टेस्ट मैचों में 2,991 रन ठोके। जब पाकिस्तानी टीम कैरेबियन दौरे पर थी। ब्रिजटाउन में खेले गए टेस्ट मैच के साथ ही सईद के करियर का आगाज हुआ। वहीं पूर्व कप्तान ने अपना आखिरी मैच साल 1973 में खेला।

सईद अहमद के इस डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी ही थी, जिसमें महान बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद ने इतिहास रचा था। हनीफ ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे लंबी पारी, 970 मिनट में 337 रन, खेली थी। इस पारी के दौरान ही सईद ने भी हनीफ के साथ 154 रनों की अहम साझेदारी की थी ।

पाकिस्तानी टीम फॉलो-ऑन खेलने के बाद टेस्ट को ड्रॉ करवाने में सफल रही थी। बता दे कि सईद अहमद को सिर्फ 3 टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तानी टीम की कप्तानी भी मिली थी।

ये भी पढ़ें : Badaun Double Murder : बरेली से पकड़ा गया दूसरा आरोपी जावेद, बोला- मैं जावेद हूं बदायूं वाला, मुझे पुलिस के पास ले चलो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here