Cricket: Virat Kohli बीच मैच में श्री राम की भक्ति में हुए लीन, फैन्स का दिल जीत रहा Viral Video

विराट कोहली ने कैमरा का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ऐसे में कोहली का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

0
320

न्यूज़लिंक हिंदी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन के न्यूलैंड में दूसरा मैच खेला जा रहा है। हालांकि इस बीच मैच के पहले दिन ही तीसरी पारी का आगाज हुआ है। भारत के बल्लेबाजों के ओर से विराट कोहली ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को तहस-नहस कर दिया। बता दे कि दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 55 रन पर सिमट गई। ऐसे में विराट कोहली ने कैमरा के सामने शानदार प्रदर्शन किया।

वीडिया वायरल
विराट कोहली ने कैमरा का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ऐसे में कोहली का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोहली ने भारत के नए साल के पहले मैच में मैदान पर जमकर मस्ती की। कोहली का मैदान पर एक पोज सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

राम की भक्ति करने लगे विराट
दरअसल केशव माहराज के क्रीज पर आते ही “राम सिया राम” मंत्र बजाया गया। ऐसे में विराट कोहली ने हाथों से “धनुष और तीर का आकार” बनाते हुए हाथ जोड़कर प्रार्थना करने का स्मार्ट पोज बनाया। विराट कोहली का यह पोज सोशल मीडिया पर हर तरफ धूम मचा रहा है। कोहली ने स्लिप कॉर्डन पर फिल्डिंग करते हुए ये डांस किया।

ये भी पढ़ें : Religion: आखिर क्यों होती है मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा? जानें महत्व और विधि

बातचीत रिकॉर्ड हुई
ऐसे में केएल राहुल ने मुस्कान के साथ केशव महाराज को बताया कि जब भी वह बल्लेबाजी करने आते हैं तो यह गाना बजता है। ऐसे में स्चंप माोइक में राहुल और महाराज के बीच की यह बातचीत रिकॉर्ड हो गई। इस पर केशव महाराज ने इस पर हां करते हुए बातचीत की।

ये भी पढ़ें : UP News: कानपुर-बुंदेलखंड में प्राण प्रतिष्ठा के दिन होंगे सवा लाख भंडारे, जगह-जगह मंदिरों, चौराहों, बस अड्डों पर होगा आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here