न्यूजलिंक हिंदी स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) से पहले आईसीसी ने मुकाबले में डिस्ट्रीब्यूट करने वाली प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड कप में कुल 10 मिलियन डालर की इनाम राशि के रूप में बांटी जाएगी। भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा। बता दें कि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि वर्ल्ड कप के 13वें सीजन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
ये भी पढ़ें: India-Canada Issue: कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा- यात्रा करने से बचें
हर मैच में होगी पैसों की बारिश
वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में सभी 10 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इसमें अंक तालिका में शीर्ष 4 ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। आईसीसी ने बताया कि ग्रुप स्टेज गेम जीतने पर भी पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसदौरान प्रत्येक मैच के लिए टीमों को 40,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। ग्रुप स्टेज के अंत में जो टीमें नॉकआउट में पहुंचने में विफल रहेंगी, उनमें से प्रत्येक को 100,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन डॉलर की राशि दी जाएगी। वहीं, उपविजेता टीम को 2 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी। प्रत्येक टीम दो-दो अभ्यास मैच खेलेंगी।
Pakistan's World Cup squad
🇵🇰#WorldCup2023 #CWC23
pic.twitter.com/BaPKbxQ0sX— ICC Cricket World Cup 🏆 (@ICCWorldCupIN) September 22, 2023
ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: हरमनप्रीत सिंह और लवलीना होंगे ध्वजवाहक, भारतीय ओलंपिक संघ ने लिया फैसला
10 टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा
मेजबान भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड्स हिस्सा ले रही हैं।
10 शहरो 46 दिन तक खेले जाएंगे मैच
भारत के 10 शहरों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।