Delhi: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने पढ़ा जेल से भेजा संदेश, कहा- केजरीवाल लोहे की तरह मजबूत

रविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अरविंद केजरीवाल का जेल से भेजा संदेश पढ़ा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल लोहे की तरह मजबूत हैं।

0
244

न्यूज़लिंक हिंदी, दिल्ली। आज सुबह आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल उठाये थे। वहीं हाल ही में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अरविंद केजरीवाल का जेल से भेजा संदेश पढ़ा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल लोहे की तरह मजबूत हैं। आपका भाई, आपका बेटा लोहे की तरह मजबूत है। उनकी जिंदगी का हर पल देश को समर्पित है।

मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ़्तार कर लिया गया, मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है।

मेरा जीवन संघर्ष का रहा है इसलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती। हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है। भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमज़ोर कर रही हैं। हमें इन शक्तियों को हराना है। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा।’

भाजपा वालों से नफरत मत करो
सुनीता केजरीवाल ने जेल से भेजा सीएम का संदेश पढ़ते हुए कहा, ‘मैं आम आदमी पार्टी (आप) के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि मेरे जेल जाने से समाज कल्याण और जन कल्याण का काम नहीं रुकना चाहिए। इससे भाजपा वालों से नफरत मत करो। वे हमारे भाई-बहन हैं. मैं जल्द वापस आऊंगा।’

सीएम का संदेश पढ़ते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘भारत के भीतर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा।

दिल्ली में महिलाएं सोच रही होंगी कि केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं। क्या पता अगर उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा करें। ऐसी कोई जेल नहीं है जो उसे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रख सके। मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा।’

ये भी पढ़ें : UP: शादी तय होने के बाद बुआ को भगा ले गया भतीजा, पिता बोला- धमकाकर जबरन उठा ले गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here