केजरीवाल ने कहा, कल 12 बजे भाजपा हेडक्वार्टर जाऊंगा, PM को जिसे जेल में डालना हो डाल दें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो रिलीज करते हुये कहा कि कल 12 बजे भाजपा हेडक्वार्टर जाऊंगा।

0
231
यह फोटो आम आदमी पार्टी के ट्वीटर (एक्स) अकाउंट से पोस्ट की गई है।

न्यूजलिंक हिंदी, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो रिलीज करते हुये कहा कि भाजपा जेल-जेल का खेल नहीं खेलें। कल मैं दोपहर 12 बजे अपने बड़े नेताओं के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर जा रहा हूं। पीएम को जिस-जिस को जेल में डालना है, डाल दीजिए।

2 मिनट 33 सेकेंड के वीडियो में उन्होंने कहा कि मेरे पीए बिभव कुमार को पकड़ लिया है। कह रहे हैं राघव चड्ढ़ा को भी जेल में डालेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा हमें क्रश नहीं कर सकती। आम आदमी पार्टी एक विचार है। आप जितने नेताओं को जेल में डालेंगे, उतना हम बढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की संपत्ति जब्त करने की तैयारी,फर्जी जांच में ईडी का इरादा आप को फंसाना

आप सासंद स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी के मामले में केजरीवाल के PA बिभव को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया। स्वाति मालीवाल का आरोप है कि 13 मई को वे मुख्यमंत्री से मिलने सीएम आवास गई थीं। वहां उनके पीए बिभव कुमार ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया था। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here