Delhi : रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में, रेलवे ने अपने पांच अधिकारियों का कर दिया ट्रांसफ़र

0
35

प्रयागराज मामले में कुंभ के मेले में जाने वाली भीड़ बढ़ने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के मामले में रेलवे ने अपने पांच वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफ़र कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, हटाए गए अधिकारियों में डीआरएम विक्रम सिंह राणा, स्टेशन डायरेक्टर महेश यादव, सीनियर डिविज़नल कॉमर्शियल मैनेजर आनंद मोहन और आरपीएफ़ के सहायक सुरक्षा आयुक्त महेश चंद सैनी भी शामिल हैं।

और इसके अलावा भगदड़ की इस घटना में 18 यात्रियों की मौत भी हो गई थी। और पीटीआई ने एक रेलवे अधिकारी के हवाले से कहा, “हालांकि उनका ट्रांसफ़र प्रशासनिक आदेश के तहत ही किया गया है और लेकिन परोक्ष रूप से यह कार्रवाई भगदड़ से ही जुड़ी हुई है। “

और उनके ट्रांसफ़र का आदेश मंगलवार को ही जारी किया गया था। और ‘इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में भीड़ के मैनेजमैंट को लेकर लोगों से सुझाव भी मांगे हैं।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने लिखा है, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती भगदड़ की घटनाएं बेहद ही चिंताजनक हैं। और इनमें कई मासूम लोग अपनी जान गंवा देते हैं या घायल भी हो जाते हैं। और अब हमें मिलकर सोचना होगा कि ऐसी त्रासदियों को कैसे तरह से रोका जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here