न्यूज़लिंक हिंदी। दिल्ली के दक्षिणी पश्चिमी जिले के डीएम आईएएस लक्ष्य सिंघल अपने धार्मिक गुरु को लेकर इन दिनों विवादों में हैं। दरअसल गुरु प्रेम के कारण वे वाद-विवाद में छा गए। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कार्यालय में अपनी कुर्सी पर धार्मिक गुरु सतीश महाजन को बैठाया और माला पहनाकर हाथ जोड़े खड़े है।
नहीं हुई कार्यवाही
वीडियो देखने के बाद जब लोगों ने सवाल उठाया तो राजस्व विभाग ने सोमवार को उनसे जवाब तलब किया। हालांकि उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें : यूपी में सियासत: जेल में बंद आजम खां ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलने से किया इनकार, जेल प्रशासन ने भी बताये नियम
राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए उनसे जवाब तलब किया गया था। उनसे पूछा गया कि पूरा मामला क्या है।
डीएम ने अपने जवाब में कहीं ये बातें
वह परिवार के धार्मिक गुरु हैं। मैं जब से पैदा हुआ, वह तब से परिवार में आते-जाते रहे हैं। उनके पिता भी उन्हें अपने पिता की तरह मानते थे। तब से ही मैं भी अध्यात्मिक रूप से उनका बहुत सम्मान करता हूं। उन्हें सिर्फ सम्मान देने के लिए ऐसा किया था, उनका आधिकारिक कामों में कोई हस्तक्षेप नहीं है।
#IAS Lakshya Singhal #DM's video goes viral 🙅 The #video of South West's #DM IAS Lakshya Singhal batch 2019 in #Delhi has gone viral in which he has handed over his chair of #District_Magistrate to Hanuman Temple priest Satish Ji Maharaj.#Bureaucratsmag pic.twitter.com/cvyKsJUECt
— Bureaucrats Media (@MBureaucrats) October 21, 2023
हालांकि उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती न हो, इसका पूरा ध्यान रखेंगे। दक्षिणी पश्चिमी जिले में दो डीएम लगातार विवादों में आ चुके हैं।