Delhi: 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे युवक की मौत, 48 घंटे के अंदर दिल्ली के सभी बोरवेलों को बंद करने का दिया आदेश

दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर बड़ा हादसा हुआ है। यहां शनिवार देर रात 2.45 बजे एक 40-फीट गहरे और डेढ़ फीट चौड़े बोरवेल में एक युवक गिर गया था। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), और दिल्ली पुलिस की टीमें बचाव अभियान में लगी रहीं।

0
166

न्यूज़लिंक हिंदी। दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर बड़ा हादसा हुआ है। यहां शनिवार देर रात 2.45 बजे एक 40-फीट गहरे और डेढ़ फीट चौड़े बोरवेल में एक युवक गिर गया था। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), और दिल्ली पुलिस की टीमें बचाव अभियान में लगी रहीं। काफी मशक्कत के बादबोरवेल में गिरे युवक को दोपहर तीन बजे बाहर निकाल लिया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बाहर निकालने के बाद वह मृत पाया गया। फिलहाल उसके पहचान की कोशिश की जा रही है। जबतक युवक बाहर नहीं आया था, तब तक यह संशय बना हुआ था कि आखिर में अंदर कौन है।

ये भी पढ़े : West Bengal: TMC ने 42 लोकसभा कैंडिडेट्स की घोषणा की, बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान को मिला टिकट

हादसे की सूचना के बाद दिल्ली की जल मंत्री आतिशी मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। वहीं, भाजपा नेता कमलजीत सहरावत पार्टी नेताओं के साथ पहुंची हैं।

ये भी पढ़े : West Bengal: कोलकाता में TMC की विशाल रैली में बोलीं ममता बनर्जी, ‘हम NRC लागू नहीं होने देंगे’

आतिशी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”बहुत दुख के साथ यह ख़बर साझा कर रही हूं कि जो पुरुष बोरवेल में गिरे थे, उन्हें रेस्क्यू टीम ने मृत पाया है। ईश्वर अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दे। प्रथम सूचना के मुताबिक़ मृत व्यक्ति 30 साल के आस पास की उम्र के पुरुष थे। वे बोरेवेल के कमरे में कैसे घुसे, बोरेवेल के अंदर कैसे गिरे – इसकी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी। मैं NDRF की टीम का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने कई घण्टों से रेस्क्यू ऑपरेशन में हर संभव प्रयास किया।”

ऱात एक बजे के आसपासल यह जानकारी सामने आई कि कोई बच्चा बोरवेल में गिर गया है। हालांकि बाद में पता चला कि वह बच्चा नहीं बल्कि एक 30 वर्षीय युवक है। बोरवेल में युवक के गिरने की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि उस व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका।

48 घंटे के अंदर दिल्ली के बोरवेल बंद करने का आदेश
इस मामले में जल मंत्री आतिशी ने कहा कि केशोपुर में एक व्यक्ति के बोरबेल में गिरने की घटना सामने आई है। मौके पर पहुंचकर मैंने स्थिति का मुआयना किया। बोरवेल एक तालाबंद बंद कमरे में था। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यहां जबरदस्ती ताला तोड़ घुसने का प्रयास किया गया था। पुलिस इसकी जांच करेगी। ऐसे मामले दोबारा सामने न आए इसे लेकर जल बोर्ड को सख्त आदेश दिया है कि दिल्ली में बंद पड़े सभी प्राइवेट-सरकारी बोरबेल को 48 घंटे के अंदर वेल्डिंग कर सील किया जाए और मुझे इसकी रिपोर्ट सौंपी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here