UP के इस जिले में बगैर हेलमेट के नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल, DM ने जारी किया अनोखा फरमान

उत्तर प्रदेश कैडर में साल 2010 बैच की आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल ने बांदा जिले में एक अनोखा फरमान जारी किया है। अब बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के पेट्रोलपंप से पेट्रोल डीजल नहीं मिलेगा। यदि किसी ने बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के डीजल पेट्रोल दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

0
147

न्यूजलिंक हिंदी। उत्तर प्रदेश कैडर में साल 2010 बैच की आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल ने बांदा जिले में एक अनोखा फरमान जारी किया है। अब बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के पेट्रोलपंप से पेट्रोल डीजल नहीं मिलेगा। यदि किसी ने बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के डीजल पेट्रोल दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। डीएम ने सभी अफसरों को इस नियम को पालन करने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़े: WC 2023: Pakistan ने किया वर्ल्ड कप का शानदार आगाज ,नीदरलैंड को 81 रन से हराया

वहीं सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की आए दिन जान जा रही है। बांदा जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। ज्यादातर ऐसे लोगों की हादसों में मौत हो जाती है जो आमतौर पर बाइक एक्सीडेंट में ज्यादातर जाने हेलमेट न लगाने की वजह से चली जाती है। जिसके लेकर जिला प्रशासन ने चिंता जाहिर की और परिवहन व पुलिस के अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा की बैठक कर तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद यह निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़े: सलाखों के पीछे बंद नरगिस मोहम्‍मदी को मिला नोबेल शांति पुरस्‍कार, सरकार ने 13 बार किया था अरेस्ट

जिला सूचना अधिकारी ऑफिस से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले में बढ़ते सड़क हादसों में चिंता जताते हुए तेज गति से वाहन चलाने वालों, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, अनफिट वाहनों, नशे की हालत में ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों पर अभियान चलाकर ऐसे कार्रवाई की जाए. साथ ही पेट्रोल पंप वालों को निर्देश दिया कि जो भी व्यक्ति बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर न आए उसको पेट्रोल डीजल न दिया जाए। इस फरमान का उद्देश्य यह है कि लोग यातायात नियमों का पालन करने लगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, साथ ही लोगों का जीवन भी बचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here