शराबी पति की हैवानियतः पैसे नहीं मिलने पर पत्नी को जलाया जिंदा, हत्या के बाद आरोपी फरार

व्यक्ति को शराब पीने के लिए रुपये नहीं मिले तो उसने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। वहीं उसे बचाने की कोशिश कर रही बूढ़ी सास भी गंभीर रूप झुलस गई।

0
204

न्यूज़लिंक हिंदी, बदायूं। मुजरिया थाना क्षेत्र के नैथुआ गांव में बीते कल यानी बृहस्पतिवार शाम एक व्यक्ति को शराब पीने के लिए रुपये नहीं मिले तो उसने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। वहीं उसे बचाने की कोशिश कर रही बूढ़ी सास भी गंभीर रूप झुलस गई। मोहल्ले वाले चीख-पुकार सुनकर आ गए। जैसे-तैसे आग बुझाई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

जानें पूरा मामला
बता दे कि नैथुआ निवासी मुनीश सक्सेना कल शाम करीब सात बजे अपनी पत्नी शन्नो (40) से शराब पीने के लिए रुपये मांग रहा था। शन्नो ने रुपये देने से मना कर दिया। तो इसे लेकर उसने पीटा और जब उसने रुपये नहीं दिए तो मुनीश अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर लाया और उसे शन्नो के ऊपर ही डाल दिया। इसके बाद उसने कुछ ही देर में माचिस की जलती तीली उस पर फेंक कर आग लगा दी, जिससे शन्नो आग की लपटों से घिर गई। वह खुद को बचाने के लिए कमरे में भागी।

हालंकि उस कमरे में शन्नो की 70 वर्षीय सास मुन्नी देवी खाना बना रही थीं। उन्होंने शन्नो को बचाने की कोशिश की लेकिन वह आग नहीं बुझा पाईं। उनके दोनों हाथ भी झुलस गए। उस दौरान घर में शन्नो का पांच साल का बेटा अर्जुन और आठ साल का बेटा शनि मौजूद था। उन्होंने अपनी मां को बचाने के लिए शोर मचाया, जिससे मोहल्ले के तमाम लोग आ गए लेकिन तब तक मुनीश बाइक की चाबी निकालकर भाग गया। बता दे कि मोहल्ले वालों ने जैसे-तैसे आग बुझाई।

लेकिन कुछ देर में शन्नो ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पर मुजरिया एसओ आरती कौशिक और सीओ कर्मवीर सिंह पहुंच गए। उन्होंने एक टीम आरोपी की तलाश में लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी मुन्नी देवी को बिल्सी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि नैथुआ गांव में एक मुनीश नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर जला दिया है। उसकी तलाश में टीम लगा दी गई है। महिला की सास झुलसी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : Women’s Day: पीएम मोदी ने महिलाओं को दिया तोहफा, 100 रुपये सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here