वानुआतु में मचाई भूकंप ने तबाही, आए भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इस बीच सर्च टीम लोगों की तलाश में लगातार जुटी हुई है। ये भी बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
वानुआतु में आए 7.3 तीव्रता के भूकंप से 200 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज भी चल रहा है। भूकंप इतना खतरनाक था कि इमारतों को नुकसान हुआ है।
वानुआतु पुलिस ने कहा कि सात दिनों तक ‘स्टेट ऑफ इमरजेंसी’ भी लगाई गई है। ऐसा इसलिए ताकि लोगों की आवाजाही को सीमित भी किया जा सके।
ये भी बता दें की वानुआतु दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में 80 छोटे-छोटे द्वीपों का एक देश है, ये फिजी के पश्चिम और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व में स्थित भी है। ये सारा इलाक़ा एक एक्टिव भूकंप क्षेत्र में आता।
और यहां बड़ी संख्या में भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाएं भी आती रहती हैं। और आए भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। और इस बीच सर्च टीम लोगों की तलाश में जुटी हुई है।