ED Raid: AAP नेताओं के खिलाफ सुबह-सुबह ED का ऐक्शन, दिल्ली में 10 से ज्यादा ठिकानों पर चल रही छापेमारी

दिल्ली में आम आदमी के बड़े नेताओं के घर ED की छापेमारी चल रही है। AAP सांसद एनडी गुप्ता और सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव समेत कई नेताओं के घर ईडी की टीम पहुंची है।

0
217

न्यूज़लिंक हिंदी। दिल्ली में आम आदमी के बड़े नेताओं के घर ED की छापेमारी चल रही है। AAP सांसद एनडी गुप्ता और सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव समेत कई नेताओं के घर ईडी की टीम पहुंची है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में AAP नेताओं के 10 ज्यादा ठिकानों पर जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। दिल्ली सरकार की मंत्री आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली थीं, इससे पहले पार्टी नेताओं के खिलाफ बड़ा ऐक्शन देखने को मिला है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के यहां छापेमारी हुई है। शलभ कुमार जो जल बोर्ड के पूर्व मेंबर रहे हैं। उनके यहां भी छापा मारा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

थोड़ी देर में आतिशी करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
जानकारी के अनुसार, ED का कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस में हो रही है। AAP सांसद और सीएम के निजी सचिव के अलावा दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व मेंबर शलभ के घर पर भी ईडी छापेमारी कर रही है। वहीं थोड़ी देर में AAP नेता आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। उन्होंने कल दावा किया था कि वो ED को लेकर बहुत बड़ा खुलासा करेंगी। लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ED ने बड़ा ऐक्शन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here