न्यूज़लिंक हिंदी। लोकसभा चुनाव के बीच कई वीडियो ऐसे हैं जिसे एडिट कर एआई की मदद से छेड़छाड़ कर के पूर्ण रूप से वायरल किया जाता है। ऐसा ही एक वीडियो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अमित शाह चुनाव के बाद एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म करने की बात कह रहे हैं। वीडियो सामने आते ही लोग भी इसकी आलोचना भी करने लगे।
पड़ताल करने पर यह वीडियो पूर्ण रूप से फर्जी पाया गया। गृह मंत्रालय ने भी इसके खिलाफ सख्त ऐक्शन का आदेश दिया जिसके बाद दो लोगों को अब तक गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि भाजपा की सरकार बनेगी तो ओबीसी , एससी , एसटी का आरक्षण खत्म करेंगेअमित शाह। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग इस बात का जवाब वह कैसे देता है।
ऐसे ही दावों के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट यहां और यहां देखे जा सकते हैं। हालांकि, यह वीडियो एडिटेड है। दरअसल, अमित शाह ने 2023 में तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों के लिए आरक्षण खत्म करने की पूर्ण बात कही थी।