Elon Musk की ‘एक्स’ को लगा बड़ा झटका, यहूदियों पर किए गए एक ट्वीट से साढ़े सात करोड़ डॉलर का नुकसान

एक्स का आरोप है कि मीडिया मैटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को बदनाम कर रहा है। दरअसल मीडिया मैटर्स ने रिपोर्ट चलाई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि कई बड़े ब्रांड्स जैसे एपल और ओरेकल आदि को एडोल्फ हिटलर और नाजी पार्टी से संबंधित पोस्ट के पास डिस्पले किया गया था।

0
342

न्यूज़लिंक हिंदी। सोशल मीडिया कंपनी ‘एक्स’को इस साल के अंत तक करीब साढ़े सात करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है। दरअसल यह नुकसान कंपनी के एडवरटाइजिंग राजस्व में होगा क्योंकि एक्स पर कई बड़ी कंपनियों ने अपनी मार्केटिंग कैंपेन पर रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सब एलन मस्क के एक ट्वीट के चलते हो रहा है, जिसे लेकर मस्क पर यहूदी विरोधी होने के आरोप लगे हैं।

बड़ी कंपनियों ने एक्स पर मार्केटिंग कैंपेन रोके
एलन मस्क ने हाल ही में एक यहूदी विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट का समर्थन किया था। जिसे लेकर मस्क पर यहूदी विरोध को बढ़ावा देने का आरोप लगा। अमेरिका की सरकार ने भी इसकी आलोचना की थी। अब खबर आ रही है कि कई बड़ी कंपनियों में जिनमें वाल्ट डिज्नी और वार्नर ब्रदर्स आदि ने एक्स पर अपने मार्केटिंग कैंपेन को रोक दिया है।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते ही 200 से ज्यादा एड यूनिट रोक दी गई हैं, जिनमें एयरबीएनबी, अमेजन, कोका कोला और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन शामिल हैं।

एक्स ने किया मुकदमा
बताया जा रहा है कि कंपनी का 1.1 करोड़ डॉलर का राजस्व फिलहाल खतरे में है और यह आंकड़ा बढ़ या घट भी सकता है क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि कुछ कंपनियां जिन्होंने एक्स पर अपनी मार्केटिंग रोक दी है, वह वापसी कर सकती हैं और कुछ कंपनियां अपने प्रचार का खर्च भी बढ़ा सकती हैं। वहीं एक्स ने मीडिया वाचडॉग ग्रुप मीडिया मैटर्स पर मुकदमा कर दिया है।

एक्स का आरोप है कि मीडिया मैटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को बदनाम कर रहा है। दरअसल मीडिया मैटर्स ने रिपोर्ट चलाई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि कई बड़े ब्रांड्स जैसे एपल और ओरेकल आदि को एडोल्फ हिटलर और नाजी पार्टी से संबंधित पोस्ट के पास डिस्पले किया गया था। बता दें कि जब से एलन मस्क ने एक्स का अधिग्रहण किया है, तब से एक्स के एडवरटाइजिंग राजस्व में गिरावट आई है। इसकी वजह मस्क द्वारा कंटेंट मॉडरेशन को घटाना है, जिससे एक्स पर घृणित पोस्ट की संख्या में तेजी आई है।

ट्वीट को लेकर हुआ विवाद
दरअसल हाल ही में यहूदी विरोध के खिलाफ एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि यहूदी समुदाय, गोरे लोगों के खिलाफ उसी द्वंदात्मक नफरत को बढ़ावा दे रहा है, जिसे वह चाहते हैं कि लोग उनके खिलाफ इस्तेमाल करना बंद कर दें।

ये भी पढ़ें : Pakistan: पाक ने की एक और नापाक हरकत, PoK में धर्मस्थल शारदा पीठ की जमीन पर किया जबरन कब्जा

इस पोस्ट को एलन मस्क ने लाइक किया और इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘आपने असल सच्चाई बताई है।’ मस्क के इस ट्वीट को यहूदी विरोध को रूप में देखा गया और इसे लेकर उनकी खूब आलोचना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here