ऊर्जा निगम की ओर से वसूली का बेहतर तरीका अपनया , बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान मंगलवार को भी लगातार जारी रहा। इस दौरान दोनों वितरण खंडों में निगम की टीम ने 25 कनेक्शन काटकर 23.2 लाख की वसूली की।
और इसके अल्वा नगर वितरण खंड के ईई प्रदीप कुमार बिष्ट ने ये भी बताया कि राजपुरा और नई बस्ती में अभियान के तहत पांच कनेक्शन काटकर 5.02 लाख की वसूली भी की है। वहीं ग्रामीण वितरण खंड के ईई बेगराज सिंह ने बताया कि मंगलवार को चले अभियान के तहत 20 कनेक्शन काटकर 18 लाख की वसूली की गई।