Etawah : सवारी से भरी बस मकान में जा घुसी, इस हादसे में कई लोग हुए घायल

0
36

इटावा में आज सुबह सवारियों से भरी एक ट्रैवलर्स बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान में जा घुसी। और इस दुर्घटना से सवारियों में चीखपुकार मच गई। और इस हादसे में 17 सवरियां गंभीर घायल हो गई।

और जिनमें से चार की स्थिति नाजुक देखते हुए रेफर भी कर दिया गया। जबकि 28 अन्य सवारियों को हल्की-फुल्की चोटें आई। केबिन में फंसे ड्राइवर को पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर भी निकाला।

इसके बाद बुधवार सुबह थाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगरा से कानपुर जाने वाली सड़क पर ग्राम नगला नवल के सामने दिल्ली से आ रही कल्पना ट्रैवल्स एजेंसी की प्राइवेट डबल डेकर बस आगे जा रहे एक अज्ञात ट्रक द्वारा अचानक टर्न लेने के कारण उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाली पड़े प्लॉट के बगल में बने मकान में जा घुसी।

इस हादसे के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस का ड्राइवर बुरी तरह केबिन में फस भी गया। और चीख पुकार से इकट्ठे हुए ग्रामीण और सूचना पर तत्काल पहुंचे सीओ नागेंद्र चौबे थाना निरीक्षक राम सहाय सिंह ने सबसे पहले दुर्घटना में घायल भी हुए।

साथ ही वहीं, केबिन में बुरी तरह फंसे बस चालक रोहित कुशवाह पुत्र छेदीलाल निवासी रावतपुर कानपुर उम्र करीब 32 वर्ष को हाइड्रा और कटर की मदद से लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर इलाज हेतु भेजा। और 17 गंभीर घायलों में से चार की चिंता जनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बस चालक रोहित,विष्णु, योगिता, गिरिजा शंकर को रेफर भी कर दिया।

और बस में सवार कल 45 यात्रियों में से अन्य 28 सवारियों को हल्की-फुल्की छोटे आई जिनको प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस प्रशासन ने अन्य बसों से उनके गंतव्य के लिए रवाना भी किया। और वही दुर्घटना स्थल पर इकट्ठी भीड़ और वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू भी करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here