भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव- नियुक्त किया गया है। तमिलनाडु कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शक्तिकांत दास आरबीआई के गर्वनर और 15वें वित्त आयोग के सदस्य रह चुके हैं। शक्तिकांत दास का कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक होगा। गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पीके मिश्रा फिलहाल प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं।