Kanpur News: फुल कॉन्टैक्ट कराटे बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन, बच्चों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

बिठूर स्थित रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज में फुल कॉन्टैक्ट कराटे बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का हुआ आयोजन।

0
415
बिठूर स्थित रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज में फुल कॉन्टैक्ट कराटे बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का हुआ आयोजन।

कानपुर। एनकेएफ कानपुर के तत्वाधान में बिठूर स्थित रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज में फुल कॉन्टैक्ट कराटे बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने कौशल एवं प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गगन बाजपेयी उपस्थित रहे, जबकि स्कूल के चेयरमैन रोहित मिश्रा और प्रिंसिपल सपना सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मार्शल आर्ट्स न केवल आत्मरक्षा का एक बेहतरीन माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता को भी विकसित करता है।

बच्चों ने कराटे के विभिन्न तकनीकी कौशल, ताकत, संतुलन और अनुशासन का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। आयोजकों के अनुसार, टेस्ट में शामिल सभी प्रतिभागियों का परिणाम 15 दिनों के भीतर घोषित किया जाएगा, जिसके बाद योग्य छात्रों को उनकी नई बेल्ट प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम का आयोजन साहबे आलम ने पूरी गरिमा के साथ किया और यह बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें खेलों के प्रति जागरूक करने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।मंच का संचालन प्रतीक मिश्रा ने किया साथ ही योगेन्द्र तिवारी, निखिल बाजपेई, दीपाली दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here