gold and silver price: सोना खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिये है। भारत में सोने की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। देश-दुनिया के बाजार में जारी अस्थिरता और शेयर बाजार में जारी उठा-पटक के बाद कीमती धातुओं में निवेश बढ़ गया है। इसकी वजह से मानकीकृत (स्टैंडर्ड) सोने की कीमत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
शनिवार की बात करें तो 10 ग्राम मानकीकृत सोने की कीमत 87963 रुपये पहुंच गई है। वहीं, चांदी की बात करें तो 1 किलो चांदी की कीमत 1 लाख 3 हजार पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ही 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत 90 हजार और चांदी की कीमत एक लाख 5 हजार को पार जा सकती है।
