कानपुर में रोड शो के रथ पर सवार रवि किशन व अन्य भाजपा नेता।
1.हम लोग सीसामऊ सीट जीत रहे हैं। यहां भाजपा का कमल खिल रहा है 2.अब न हिंदू बटेगा और न कटेगा, सपा विधायक की जमीन हड़पना पहचान
कानपुर के सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के लिये वोट मांगे। ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क से शुरू हुये रोड शो में रवि किशन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोग सीसामऊ सीट जीत रहे हैं। यहां भाजपा का कमल खिल रहा है इसमें कोई इफ-बट नहीं है। उत्तर प्रदेश की 6 से 7 सीट आज की तारीख में हम जीत रहे हैं। 20 तारीख को देख लीजियेगा झोंककर हिंदू वोट करेगा। अयोध्या के अपमान का बदला सीसामऊ का एक-एक हिंदू लेने जा रहा है। अब न हिंदू बटेगा और न कटेगा।
वाहनों की कतार के साथ भाजपाई रथ के आगे पीछे चलते रहे।
जमीन हड़पना माफियागिरी करना पहचान
उन्होंने आगे कहा कि सीसामऊ की जतना जो तकलीफों से गुजरी है उनके लिये यह अद्भुत मौका है। हम जीत के करीब हैं, केवल हिंदू बनकर वोट करना है यह कहना चाहता हूं। रवि किशन ने इरफान सोलंकी पर हमला करते हुये कहा कि यहां के सपा विधायक रहे जेल में क्यों हैं, आप सब जानते हैं। उनकी कार्यशाली जानते हैं। जमीन हड़पना माफियागिरी करना उनका काम था। बस मैं कहना चाहता हूं कि हिंदू बनकर वोट करना क्योंकि जब भी आप बटे हो कटे हो, एक रहोगे तो सेफ रहोगे।
2 घंटे शहर में रहे रवि किशन
फिल्म अभिनेता गोरखपुर से सांसद रवि किशन का काफिला बृजेंद्र स्वरूप पार्क की तरफ रवाना हुआ। दोपहर 1:30 बजे बृजेंद्र स्वरूप पार्क पहुंचकर सांसद रवि किशन पहले से ही खड़े भगवा रंग के रथ पर सवार हुए तो जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने भगवा पगड़ी पहना कर स्वागत किया। रथ पर पहले से ही खड़े क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, विधायक नीलिमा कटियार, महेश त्रिवे,दी चुनाव संयोजक राहुल बच्चा सोनकर ने उनका स्वागत किया।
ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव
रथ पर सवार होते ही उन्होंने कहा कि अबकी हिंदू न कटेगा न बटेगा…इसके साथ ही कहा कि आप लोगों का साथ हो तो मैं, जीत की माला सुरेश अवस्थी को पहना दूं, वह यही नहीं रुके और अपने चिर परिचित अंदाज में ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव के मंत्र के साथ रोड शो का शंखनाद किया। कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने खुली जीप में प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता शिवराम सिंह अनूप अवस्थी के साथ भारी भरकम जलूस को नियंत्रित करते हुए आगे बढ़े। उसके पीछे हजारों हजार मोटर साइकिल एवं वाहनों से जलूस कमिश्नर बांग्ला चौराहा होते हुए ग्वालटोली थाना ग्वालटोली बाजार, चुन्नीगंज चौराहा, बकरमंडी बजरिया थाना, रामबाग चौराहे से ब्रह्म नगर चौराहा, नेहरू नगर, द्वारका पुरी, बाजार होते हुए जीटी रोड जरीब चौकी हीरागंज बाजार, संगीत के बगल से आचार्य नगर अफीम कोठी, डिप्टी पड़ाव देव नगर चंद्रिका देवी होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुआ।
रवि किशन का जगह-जगह हुआ स्वागत
इस दौरा जगह-जगह रवि किशन का स्वागत हुआ और रवि किशन ने भी अभिवादन किया। युवाओं का नेतृत्व सुनील साहू, शिवांग मिश्रा, मनीष बाजपेई ने किया। संपूर्ण वाहन जुलूस मार्ग पर जगह-जगह पर आम जनमानस ने सांसद रवि किशन के रथ का स्वागत अभिनन्दन किया तो रवि किशन ने सभी का अभिवादन करते हुए हाथ जोड़ बगल में खड़े।