न्यूज़लिंक हिंदी। मेहसाणा में स्थित गणपत यूनिवर्सिटी में कुछ नए स्टूडेंट्स ने कैंपस ग्रांउड में जब नमाज पढ़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बवाल ही मच गया।
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा और राम धुन का पाठ किया और गौमूत्र छिड़का। वहीं यूनिवर्सिटी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि वीडियो में दिख रहे छात्र नए हैं और नियमों से पूरी तरह से अनभिज्ञ हैं।
VHP और बजरंग दल का कहना है कि एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में इस तरह की धार्मिक गतिविधियों का विरोध करते हैं। VHP प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि जब VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को स्थानीय छात्रों से इस घटना के बारे में पता चला, जो नमाज पढ़े जाने का विरोध कर रहे थे, तो वे प्रदर्शनकारियों में शामिल होने के लिए परिसर में भी पहुंचे।
हम शैक्षणिक संस्थान के परिसर के भीतर नमाज अदा करने जैसे धार्मिक कार्यों का विरोध कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो भी वायरल हो गया।यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता भीखेश भट्ट ने एक वीडियो बयान जारी किया।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस में कुछ नए छात्र नमाज अदा करते हुए पाए गए थे। हो सकता है कि उन्हें यूनिवर्सिटी के नियमों और कायदों की जानकारी न रही हो। उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में पता नहीं था। छात्र नए थे लेकिन हम भविष्य में सावधान रहेंगे। उन्होंने कहा कि मामला अब पूरी तरह से सुलझ गया है।