न्यूजलिंक हिंदी, कानपुर। सनातन धर्म का अनुसरण करने वाले के लिए गुरु पूर्णिमा किसी महापर्व से कम नहीं है। सोमवार को इसी महापर्व के अवसर पर विश्व विख्यात श्री करौली शंकर महादेव गुरु जी के पवित्र पिपरगवां स्थित करौली शंकर महादेव धाम लव कुश आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव जी श्री करौली शंकर महादेव जी ने दीक्षा प्राप्त भक्तों के लिए हवन किया।
