न्यूज़लिंक हिंदी, उत्तराखंड। सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले कोतवाली में घायलों को देखा और उनका हाल जाना साथ ही पुलिस-प्रशासन का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वालों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगेगी। कानून किसी को हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
भर्ती मीडियाकर्मी को भी देखने पहुंचे
बीते कल यानी शुक्रवार को सीएम शाम चार बजे एफटीआइ हेलीपैड पहुंचे और यहां से सीधे कोतवाली पहुंच गए, जहां 20 से अधिक घायल पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। बता दे कि उन्होंने निजी अस्पताल में भर्ती मीडियाकर्मी को भी देखने पहुंचे।
आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए
मीडियाकर्मियों से बातचीत में सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन-पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। वीडियो फुटेज, फोटो देखकर उपद्रवियों को चिह्नित किया जाए और रासुका लगाई जाए।
अराजकतत्वों ने देवभूमि का वातावरण खराब करने का किया प्रयास
उन्होंने कहा कि कुछ अराजकतत्वों ने देवभूमि का वातावरण खराब करने का प्रयास किया है। इस तरह की अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने वालों और हिंसा फैलाने को लेकर जांच समिति बनाकर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : JNU: छात्र संघ चुनाव की बैठक में हुआ हंगामा, एबीवीपी-वाम सदस्यों के बीच झड़प, घायलों को किया गया भर्ती