Hamirpur: नायब तहसीलदार आशीष ने धर्म परिवर्तन कर युवती से किया निकाह, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार ने धर्म परिवर्तन कर एक युवती से निकाह कर लिया। वह मस्जिद में जाकर नमाज अदा करने लगा। प्रशासन को इसकी भनक लगी तो तहसीलदार की जांच करने पहुंचे।

0
458

न्यूज़लिंक हिंदी, हमीरपुर। मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार ने धर्म परिवर्तन कर एक युवती से निकाह कर लिया। वह मस्जिद में जाकर नमाज अदा करने लगा। प्रशासन को इसकी भनक लगी तो तहसीलदार की जांच करने पहुंचे। सच्चाई जानने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

मंगलवार को इस मामले में अधिकारी नायब तहसीलदार का बयान दर्ज करते रहे। बता दे कि इस मामले में पत्नी ने पति नायब तहसीलदार, मौलवी सहित पांच के खिलाफ धर्म परिवर्तन करने का मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कर पूछताछ शुरू कर दी है।

बता दें कि दो सितंबर 2023 से मौदहा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर हनुमंत विहार, कानपुर निवासी आशीष गुप्ता की तैनाती हुई थी। कस्बा स्थित काचरिया बाबा मस्जिद में जब एक अज्ञात शख्स को लोगों ने दो दिन नमाज पढ़ने आते देखा। इस पर पूछताछ शुरू हो गई। मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद मुस्ताक ने उससे जानकारी ली, तो उसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ निवासी कानपुर बताया।

जब उसने अपने को मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया, तो लोगों के होश उड़ गए। मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद मुस्ताक ने अपने आपको किसी विवाद से बचाने के लिए इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी।

पांच नामजद और छह अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि नायब की पत्नी आरती यज्ञसैनी उर्फ आरती गुप्ता ने अपने पति आशीष कुमार गुप्ता का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने व पति द्वारा अनैतिक शादी कर लेने के संबंध मे थाना कोतवाली सदर में प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसके आधार पर पांच नामजद और छह अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें :Uttar Pradesh: मदरसा छात्र ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- इंशाअल्लाह बहुत जल्द दूसरा पुलवामा भी होगा..

दर्ज हुआ है मुकदमा
इसमें रुखसार पुत्री अज्ञात, रुखसार के पिता नाम अज्ञात, रुखसार के मौसा मुन्ना पुत्र अज्ञात, मस्जिद के मौलवी बाबू आढती पुत्र अज्ञात निवासीगण कस्बा मौदहा थाना मौदहा और आशीष गुप्ता पुत्र राजाबेटा निवासी हनुमंत विहार,जनपद कानपुर नगर और 5-6 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के धर्म संपरिवर्तन का मामला लिखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here