न्यूज़लिंक हिंदी। हाथरस सदर केातवाली क्षेत्र के विद्यापतिनगर में दूध पीकर सोया दो माह का शंभू पुत्र प्रशांत जगाने पर भी नहीं जगा। परिजन उसे तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर भागे । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की जानकारी होते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिजन अस्पताल में ही बहुत जोर जोर से रोने बिलखने लगे। बाद में परिजन शव लेकर चले गए। चिकित्सकों के मुताबिक दूध बच्चे के फेफड़ों में अटक गया होगा, जिसके चलते उस मासूम बच्चे की मौत हुई होगी।
हाथरस सदर केातवाली क्षेत्र के विद्यापतिनगर में दो महीने के बच्चे को दूध पिलाया। जिसके बाद वह ऐसा सोया जो दोबारा कभी नहीं उठा। बच्चे को परिजनों ने बहुत जगाया, पर वह नहीं जागा। अस्पताल में मासूम को मृत घोषित कर दिया गया है।