Himachal Pradesh : आधी रात में भरभराकर गिरा पुल, सीमेंट से भरा ट्रक भी गिरा, आवाजाही पूरी तरह से हुई ठप

0
40

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में नेशनल हाईवे-305 पर एक बड़ा हादसा हो गया। लुहरी-सैंज मार्ग पर मैंगलोर के पास एक पुल अचानक से आधी रात में टूट गया।

और जिस वक्त ये हादसा हुआ पुल पर से एक सीमेंट से भरा ट्रक गुजर रहा था। और फिर इस हादसे में एक शख्स को चोट भी आई है।

और वहीं हाईवे 305 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप भी हो गई है। ये हादसा आज सुबह तड़के 3.30 बजे के करीब हुआ।

इतना ही नहीं मैंगलोर पुल कुल्लू जिले के बंजार तहसील और मंडी जिले के बलि चौकी को जोड़ता है। लेकिन शक्रवार रात ये टूट गया। और हादसा उस समय हुआ जब पुल पर से एक बड़ा ट्रक गुजर रहा था।

ये भी बताया जा रहा है कि पुल की हालत पहले से ही खराब थी। जिसके चलते ट्रक समेत पूरा पुल ध्वस्त हो गया। और इस घटना के बाद नेशनल हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी है।

ये भी बता दें कि मैंगलोर पुल को साल 1970 में बनाया गया था। पुराना होने की वजह से इसकी हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी थी। अब सवाल ये है कि जब पुल की हालत पहले से खराब थी तो इसे समय रहते बंद क्यों नहीं किया गया।

और फिर किसी हादसे का इंतजार क्यों किया जाता रहा। प्रशासन की नजर से इसकी जर्जर हालत कैसे छिपी रही। और इस हादसे की वजह से कुल्लू से बंजार और आनी की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बाधित भी है।

मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय प्रशासन ने मौके पर राहत और जांच कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल किसी जनहानि की अभी कोई भी सूचना नहीं है। लेकिन इस हादसे को एक बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

अब गनीमत रही कि एक शख्स को सिर्फ घायल हुआ है। और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। और फिर इस हादसे से एक बार फिर पुराने और जर्जर हो चुके पुलों की मरम्मत या पुनर्निर्माण की जरूरत को पूरी तरह से उजागर भी कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here