Holi And Juma: संभल में होली जुलूस मार्ग की सभी मस्जिदें तिरपाल से ढकी गईं, प्रशासन ने जामा मस्जिद को भी ढका

Sambhal News: होली को लेरक संभल का प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। जुमा और होली को लेकर जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली 9 मस्जिदों व एक मदरसे को तिरपाल से ढक दिया गया है।

0
80

संभल में रमजान का दूसरा जुमा और होली का रंग एक ही दिन होने के चलते पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। संभल में होली जुलूस को देखते हुये मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है। जामा मस्जिद समेत 9 मस्जिदों और 1 मदरसे को तिरपाल से ढकने का काम बुधवार को प्रशासन की टीम ने पूरा कर लिया है।

इससे पहले होली के दिन पड़ने वाले रमजान माह के जुमे को अधिकांश मस्जिदों में नमाज का समय बदल दिया है। होली का जुलूस 2 बजे तक मुस्लिम आबादी वाले इलाकों से निकल जाता है। ऐसे में मस्जिदों में जुमे की नमाज के लिए 2:30 बजे या फिर जुलूस निकलने के बाद होगी।

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र व सीओ अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि होली जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली 9 मस्जिद व एक मदरसा भवन को तिरपाल से ढकवाने का काम किया गया।

जामा मस्जिद कमेटी की तरफ से कहा गया है कि वह शहर की शांति व्यवस्था व दोनों समुदाय की सहूलियत को देखते हुए जल्द फैसला लेंगे। वहीं, जामा मस्जिद के पश्चिमी छोर पर सड़क किनारे तिरपाल लगाया गया। इसके बाद छंगामल के निकट लधनियों वाली मस्जिद व एक रात की मस्जिद,अनार वाली मस्जिद समेत जुलूस मार्ग की अन्य मस्जिदों पर तिरपाल लगाये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here