संभल में रमजान का दूसरा जुमा और होली का रंग एक ही दिन होने के चलते पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। संभल में होली जुलूस को देखते हुये मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है। जामा मस्जिद समेत 9 मस्जिदों और 1 मदरसे को तिरपाल से ढकने का काम बुधवार को प्रशासन की टीम ने पूरा कर लिया है।
इससे पहले होली के दिन पड़ने वाले रमजान माह के जुमे को अधिकांश मस्जिदों में नमाज का समय बदल दिया है। होली का जुलूस 2 बजे तक मुस्लिम आबादी वाले इलाकों से निकल जाता है। ऐसे में मस्जिदों में जुमे की नमाज के लिए 2:30 बजे या फिर जुलूस निकलने के बाद होगी।
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र व सीओ अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि होली जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली 9 मस्जिद व एक मदरसा भवन को तिरपाल से ढकवाने का काम किया गया।