आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार… दुर्घटना में नवविवाहित दंपति सहित पांच लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के नांदयाला जिले में बुधवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे एक नवविवाहित दंपति सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी।

0
387

न्यूज़लिंक हिंदी। आंध्र प्रदेश के नांदयाला जिले में बुधवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे एक नवविवाहित दंपति सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़े : First Underwater Metro: PM मोदी ने कोलकाता में किया देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो टनल का उद्घाटन, जानिए खासियत

नांदयाला जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के. रघुवीर रेड्डी ने बताया कि परिवार तिरुपति में एक मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था तभी बुधवार तड़के सवा पांच बजे नल्लागटला गांव में दुर्घटना का शिकार हो गया।

दरअसल, रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”एक ट्रक चालक ने किसी काम से अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया था और जैसे ही वह ट्रक से उतरा तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।” बता दे की दंपति की शादी 29 फरवरी को हुई थी और परिवार सिकंदराबाद के अलवाल इलाके का रहना वाला था।

ये भी पढ़े : Farmer Protest: दिल्ली कूच को तैयार किसान, प्रदर्शन के कारण वाहन चालकों को जाम के लिए तैयार रहने की हिदायत, बढ़ाई गई सुरक्षा

वही दुर्घटना के बाद पुलिस ने मृतकों में से एक के मोबाइल फोन से उनके रिश्तेदारों को सूचित किया और शवों को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here