जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, छह मजदूरों की मौत; दो घायल

जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से उसमें दबकर छह श्रमिकों की मौत हो गयी और दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये।

0
345

न्यूज़लिंक हिंदी। जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से उसमें दबकर छह श्रमिकों की मौत हो गयी और दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना बीती देर रात की है।

ये भी पढ़े : पीएम ने आज के दिन को बताया ऐतिहासिक, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

हादसे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे प्रयागराज की तरफ से देवरिया जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस से समाधगंज बाजार में 12 श्रमिकों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की जबरदस्त टक्कर हो गई।

हादसे में टैक्टर ट्रॉली पर सवार छह लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रुप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पर थाना सिकरारा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु सीएचसी मछलीशहर भेजा गया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े : Kanpur: PM Modi आज कानपुर को देंगे बड़ी सौगात, गोविंदपुरी और अनवरगंज स्टेशनों का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

हादसे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम तत्काल पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here