Houthi rebels: अमेरिकी जहाज पर दागी क्रूज मिसाइल, लड़ाकू विमानों ने दिया जवाब

अमेरिकी सेना के मध्य कमान की तरफ से जारी बयान के अनुसार, हूती विद्रोहियों ने लाल सागर के दक्षिणी इलाकों में सक्रिय आर्ले बर्क श्रेणी के विध्वंसक पोत यूएसएस लाबून को निशाना बनाया।

0
242

न्यूज़लिंक हिंदी। यमन के हूती विद्रोहियों ने बीते रविवार को लाल सागर में एक अमेरिकी विध्वंसक जहाज की तरफ जहाज-रोधी क्रूज मिसाइल दागी, जिसे लड़ाकू विमान ने मार गिराया। बता दे कि हूती का यह हमला अमेरिका व ब्रिटेन की तरफ से गए हालिया प्रहार का पलटवार माना जा रहा है। लेकिन अभी तक हूती विद्रोहियों ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

इस्राइल-हमास युद्ध के बीच हूती विद्रोहियों ने एशिया व पश्चिम एशिया के तेल व मालवाहक जहाजों को स्वेज नहर से यूरोप तक जोड़ने वाले महत्वपूर्ण गलियारे में निशाना बनाया है। अमेरिकी सेना के मध्य कमान की तरफ से जारी बयान के अनुसार, हूती विद्रोहियों ने लाल सागर के दक्षिणी इलाकों में सक्रिय आर्ले बर्क श्रेणी के विध्वंसक पोत यूएसएस लाबून को निशाना बनाया। हालांकि, मिसाइल को नष्ट कर दिया गया। एजेंसी

मिसाइल लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेइदा के पास से आई, जिस पर लंबे समय से हूती विद्रोहियों का कब्जा है। हमले में किसी के हताहत होने या जहाज को नुकसान की सूचना नहीं है। मालूम हो कि अमेरिका के नेतृत्व में हूती विद्रोहियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में शुक्रवार को 28 स्थानों पर हमले किए गए थे। लड़ाकू विमान, युद्धपोतों व एक पनडुब्बी से छोड़ी गईं क्रूज मिसाइलों के जरिये 60 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया गया था।

ये भी पढ़ें : Ram Mandir: सचिन और विराट के बाद अब MS Dhoni को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण

आइलैंड्स का ध्वज लगा हुआ है
अदन की खाड़ी में यमन के तट के पास अदन से लगभग 110 मील (177 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व में सोमवार को एक अमेरिकी स्वामित्व वाले वाणिज्यिक जहाज जिब्राल्टर ईगल पर मिसाइल हमला हुआ। जहाज मार्शल आइलैंड्स का ध्वज लगा हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि ताजा हमले का भी संदेह पहले की तरह ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर गया है।

ये भी पढ़ें : Kanpur Weather: 72 घंटे में कोहरे और शीतलहर का चेतावनी, 113 ट्रेनें 18 घंटे तक लेट, फ्लाइट्स और बसें भी प्रभावित

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here