न्यूजलिंक हिंदी। आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से बुरी तरह से हरा दिया। डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने अपना पहला मुकाबता महज 36.2 ओवर में जीत लिया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 283 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कीवी टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 36.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस तरह पिछली बार की उप विजेता न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है। वहीं इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में अपने खिताब को डिफेंड करने उतरी है। इंग्लैंड 2019 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को ही हराकर चैंपियन बनी थी।
ये भी पढ़ें: कोर्ट ने संजय सिंह को 5 दिन की ED रिमांड पर भेजा, सिसोदिया की जमानत पर 12 अक्टूबर को सुनवाई
इंग्लैंड की ओर से रखे गए 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ओवर 36 .2 ओवर में 1 विकेट पर जीत दर्ज कर ली। रचिन रवींद्र ने 96 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए। डेवोन कॉनवे ने 121 गेंदों पर 19 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 152 रन की पारी खेली। कॉनवे और रचिन ने दूसरे विकेट के लिए 273 रन की साझेदारी की।
ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा ऐप क्या है, जिसके लिए रणबीर कपूर समेत अन्य स्टार्स पर ED ने कसा शिकंजा
इसके बाद स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने तूफानी अंदाज में अपना शतक पूरा किया. यह रवींद्र का वनडे और इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक रहा। उन्होंने 82 गेंदों पर शतक पूरा किया। अपना शतक पूरा करने में रचिन ने 4 छक्के और 9 चौके जमाए। मगर मैच में ओवरऑल कॉन्वे ने 152 और रचिन ने 123 रनों की नाबाद पारी खेली. कॉन्वे ने कुल 3 छक्के और 19 चौके जमाए। जबकि रवींद्र ने अपनी पारी में कुल 5 छक्के और 11 चौके जमाए। इसके दम पर न्यूजीलैंड ने 1 विकेट गंवाकर 36.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के लिए एकमात्र विकेट सैम कुरेन ने लिया।