Australia Win World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना क्रिकेट का विश्व चैंपियन, भारत को छह विकटों से हराया

IND vs AUS Live Score: वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

0
1628

न्यूजलिंक हिंदी।वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकटों से हरा दिया। ट्रेविस हेड के शानदार शतक और मार्नश लाबुशेन की सधी पारी के आगे भारतीय गेंदबाज बैकफुट पर दिखे। शुरुआती तीन विकटों के बाद टीम इंडिया ऑस्टेलिया के एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर सकी। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने महज 43 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 241 रन बना लिये, और मैच के साथ ही विश्वकप का ताज अपने नाम कर लिया। ट्रेविस हेड 43वें ओवर में 137 रन बनाकर आउट हुये।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपने तीसरे विश्व कप के खिताब को जीतने से चूक गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्वकप टाइटल जीता है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 में भी क्रिकेट विश्वकप अपने नाम कर चुकी है।

पहले खेलने उतरी भारतीय टीम 50 ओवरों में 240 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई थी। विराट कोहली और केएल राहुल की अर्धशतक लगा सके। वहीं, रोहित शर्मा 47 रन बना सके। वहीं, टीम इंडिया की ओर से दो विकेट बुमराह और एक विकेट शमी ने लिया।

लाइव अपडेट

जसप्रीत बुमराह ने स्मिथ को भेजा पवेलियन
भारत को तीसरी सफलता फिर से जसप्रीत बुमराह ने ही दिलाई। उन्होंने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया। स्मिथ नौ गेंद पर चार रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए।

जसप्रीत बुमराह ने किया मार्श को आउट
भारत को दूसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श को आउट कर दिया। मार्श 15 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका कैच लिया। मार्श के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, भारत को मिली पहली सफलता
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है। ट्रेविस हेड के साथ डेविड वॉर्नर क्रीज पर उतरे थे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। फिर कुछ देर बाद ही मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को किया आउट

भारत ने बनाए 240 रन
भारतीय पारी समाप्त हो गई है। लेकिन आज भारत ने अपनी बल्लेबाजी से सबको निराश कर दिया है। टीम इंडिया ने पूरे 50 ओवर खेल अपने सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए हैं।

सूर्यकुमार यादव का गिरा विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारत के नौ विकेट गिर गए हैं। जोश हेजलवुड ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया। सूर्या ने 28 गेंद पर 18 रन बनाए।

जडेजा 22 गेंद में नौ रन बनाकर हुए आउट
178 रन पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। रवींद्र जडेजा 22 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड ने उन्हें विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया।

केएल राहुल ने मैच में अपना अर्धशतक किया पूरा
भारत ने 35 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 50 और रवींद्र जडेजा नौ रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी कर ली है।

कोहली हुए क्लीन बोल्ड
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 29वें ओवर में आउट हो गए। पैट कमिंस ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। कोहली ने 63 गेंद पर 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए।

विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक, भारत 25 ओवर के बाद 132 पर
भारत और विश्व के उम्दा बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अहम समय पर 50 रन बनाए। मुश्किल समय पर क्रीज पर आये विराट ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम के लिये जरूरी रन जोड़े। विराट ने अपनी पारी में चार चौके लगाए और 56 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, क्रीज के दूसरी ओर खड़े केएल राहुल 52 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20वें ओवर के बाद भारत 115 पर तीन
20 ओवर के बाद भारत ने 115 रन स्कोर बोर्ड पर जोड़ लिये हैं। केएल राहुल और विराट कोहली ने तीन विकेट गिरने के बाद पारी को संभाला है। दोनों ने चौथे विकेट के लिए साझेदारी बनाना शुरू कर दिया है। कोहली 40 और राहुल 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

इंडिया के 12 ओवर में 86 पर तीन विकेट गिरे
वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया की हालत खराब हो गई है। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयश अय्यर पवेलियन लौट चुके हैं। अभी इंडिया के 12 ओवर में 86 पर तीन विकेट गिर गये हैं। रोहित ने 31 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्के की मदद से 47 रन, शुभमन गिल ने 7 गेंदों पर 4 रन और श्रेयश ने 3 गेंदों पर एक चौके की मदद से 4 रन बनाए। अभी क्रीज पर विराट कोहली 24 गेंदों पर 26 और केएल राहुल 12 गेंदों पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत के 7 ओवर के बाद 54 रन पर एक विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारत की पारी शुरू हुई। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने आक्रमक शुरुआत दी। विश्व कप के फाइनल में शुभमन गिल बहुत सस्ते में निपट गये। वह पांचवें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। एडम जम्पा ने उनका कैच लिया। गिल सात गेंद पर चार रन ही बना सके। भारत को पहला झटका 30 रन के स्कोर पर लगा। क्रीज पर अभी रोहित शर्मा 24 गेंदों पर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। पारी में अभी तक 3 चौके और 2 छक्के लगाये हैं। वहीं, दूसरी ओर से विराट कोहली क्रीज पर खड़े हैं। 17 गेंदों पर 21 रन बना लिये हैं। कोहली ने अभी चार शानदार चौके लगाये हैं।

दोनों टीमें:
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

एयर शो का हुआ आयोजन
टॉस के तुरंत बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर कई एयरक्राफ्ट उड़ने लगे। स्टेडियम में मौजूदा खिलाड़ी और दर्शक एयर शो देखकर रोमांचित हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here