कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के मैच के बीच शुक्रवार को बारिश बाधा बनकर आई। दोपहर 2 बजे के बाद शुरू हुई बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ गया। तेज बारिश की वजह से मैदान की आउटफील्ड में पानी भर गया। जिसकी वजह से पहले दिन के मैच की समाप्ति हो गई। पहले दिन बांग्लादेश ने 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिये हैं। क्रीज पर मुश्फिकुर रहीम 6 और मौमिनुल हक 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की टीम को 9वें ओवर की तीसरी गेंद में पहला झटका लगा। ओपनिंग बल्लेबाज जाकिर हसन (0) पर आउट हो गये। उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता नहीं खोल सके। इसके बाद शादमन इसलाम का क्रीज पर साथ देने मोमिनुल आये। 10 ओवरों के बाद बांग्लादेश की टीम का स्कोर 28 रन पर 1 विकेट पहुंचा। पहला विकेट आकाशदीप को मिला।

इसके बाद शादमन इस्लाम (24) रन पर पवेलियन लोट गये। उनका विकेट भी आकाश दीप ने झटका, 13वें ओवर की पहली गेंद पर आकाशदीप ने शादमन को क्लीन बोल्ड कर दिया। 29 रनों पर बांग्लादेश के दो विकेट गिरने के बाद टीम बैकफुट पर आ गई है। फिलहाल क्रीज पर मोमिनुल (1) और शंटो 16 रन बनाकर खेल रहे हें। भारतीय गेंदबाद आकाश दीप ने 4 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट झटक लिये हैं। मैच जारी है।

कानपुर के एतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। बांग्लादेश की टीम ग्रीनपार्क में पहली बार टेस्ट मैच खेलने आई है। इधर टीम इंडिया सीरीज जीतने के लिए क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। गुरुवार को कानपुर में मौसम ने करवट बदली थी। लेकिन शुक्रवार सुबह से ही पानी थम गया है। मैच शुरू तो हुआ लेकिन सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके। दोपहर बाद तेज बारिश की वजह से मैच रैफरी ने पहले दिन की मैच समाप्ति की घोषणा कर दी।
बांग्लादेश का समर्थक धक्का-मुक्की में बदहवाश
श्सुक्रवार को मैच के दौरान बॉलकनी में टाइगर की पोशाक में बांग्लादेश का झंड़ा लेकर कादिर खड़ा हुआ था, इस दौरान उसने झंडा गिराने का विरोध जताया, पब्लिक और बाउंसर से धक्का-मुक्की में गिरने से कादिर घायल हो गया, इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। उसके साथ के कुछ लोगों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है।