IND vs ENG: मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने Dhruv Jurel, 22 साल बाद टुटा ये रिकॉर्ड

बल्लेबाज ने 90 रन की जोरदार पारी खेली, तो दूसरी इनिंग में भी ध्रुव 39 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दे कि ध्रुव रांची टेस्ट में वो कारनामा कर गए हैं, जो पिछले 22 साल में कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर सका है।

0
269

न्यूज़लिंक हिंदी। ध्रुव जुरैल अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत ले गए। बता दे कि मुश्किल समय में ध्रुव पहली इनिंग में टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुए। वहीं ध्रुव ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर अहम साझेदारी निभाई, जिसके कारण भारतीय टीम मैच में वापसी कर सकी।

जानकारी के लिए बता दे कि पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 90 रन की जोरदार पारी खेली, तो दूसरी इनिंग में भी ध्रुव 39 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दे कि ध्रुव रांची टेस्ट में वो कारनामा कर गए हैं, जो पिछले 22 साल में कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर सका है।

मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर
बता दे कि चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने का इनाम ध्रुव जुरैल को मिला। ध्रुव को रांची टेस्ट में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। डेब्यू सीरीज में ध्रुव पिछले 22 साल में मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। ध्रुव से पहले साल 2002 में भारत के लिए यह कारनामा अजय रात्रा ने किया था। अजय ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था।

ये भी पढ़ें :स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी को आया गुस्सा, बोलीं- भाजपा की कार्यकर्ता…. भाजपा के लिए ही कार्य करती रहूँगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here