पहलः अब राशन डीलर नहीं कर सकेंगे ’यूनिटों की कालाबाजारी’ अंगूठा लगाते ही मशीन बताएगी आपके कार्ड पर हैं कितनी यूनिट

0
95

न्यूजलिंक हिंदी,मथुरा। अब राशन डीलर यूनिटों की कालाबाजारी नहीं कर सकेंगे। लगातार शिकायत मिलने के बाद प्रशासन स्तर से यह फैसला लिया गया है। विभाग का कहना है कि फरवरी तक सरकारी राशन की सभी दुकानों पर वेटिंग डिजिटल मशीन लगा दी जाएगी। उपभोक्ता का थम्ब मशीन पर अंगूठा लगते ही म शीन की डिसप्ले पर राशन कार्ड में दर्ज यूनिट का विवरण आ जाएगा। इससे राशन कार्ड धारक को पता चल जाएगा कि उसके राशन कार्ड पर कितनी यूनिट का राशन राशन डीलर द्वारा उठाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur News :रामगढ़ताल इलाके में सूदखोर ने पचास हजार रुपये कर्ज देकर 10 लाख रुपये वसूल,फिर भी महिला कर्जदार

मथुरा जनपद सहित दूसरे जनपदों से इस तरह के कई मामले सामने आए थे। आपूर्ति विभाग के एआरओ सुशील तिवारी ने बताया कि मथुरा जनपद में 819 सरकारी राशन की दुकानें हैं। जिनसे करीब 18 लाख यूनिट राशन का वितरण किया जाता है। अभी तक नियम था कि उपभोक्ता को मशीन से निकलने वाली राशीद दी जाती थी। लेकिन व्यावहारिक रूप से नियम का पालन यदाकदा ही हो रहा था।

2, 2, 1 अनुपात में मिलेगा गैहूं, चावल, बाजरा
इस बार सरकारी राशन में लोगों को बाजरा भी मिलेगा। सर्दी के मौसम में मोटे अनाज की लाभों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। अभी तक गेहूं और चावल 3, 2 के अनुपात में प्रतियूनिट मिलता था। इस बार दो, दो और एक के अनुपात में तीनों अनाज मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here