न्यूज़लिंक हिंदी। आईपीएल 2024 का 17वां सीजन बहुत ही रोमांच से भरा होने वाला है। आगामी सीजन में हार्दिक रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। इस मुद्दे पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने अलग-अलग राय दी। ऐसे में युवराज सिंह भी पीछे नहीं रहे, टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर युवी ने कहा है कि हार्दिक की वापसी के बाद रोहित को एक और सीजन में कप्तानी करने देना चाहिए था। पहले ऑलराउंडर को टीम का उप-कप्तान बनाते।
पूरी फ्रेंचाइजी कैसे काम कर रही है
युवराज ने कहा, “रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 5 आईपीएल खिताब जीते हैं, उनको कप्तानी से हटाना एक बड़ा फैसला था। लेकिन अगर आप किसी भी खिलाड़ी को टीम में लाते हैं, जैसे कि हार्दिक आए… तो भी मैं एक और सीजन रोहित शर्मा को कप्तानी का मौका देता…वहीं हार्दिक को मैं टीम का उप-कप्तान बनाता और देखता कि पूरी फ्रेंचाइजी कैसे काम कर रही है।”
यह काफी बड़ा फैसला है
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन अगर मैं फ्रेंचाइजी के नजरिए से देखूं तो वह फ्यूचर के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन अगर रोहित भारत की कप्तानी कर रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं तो यह काफी बड़ा फैसला है। इसलिए मुझे लगता है कि हर किसी की अपनी-अपनी राय होती है, फ्रेंचाइजी अपने फ्यूचर को देखते हुए सही राय के साथ जाएगी। तो मुझे लगता है कि उनका सोचना यही था। उम्मीद है कि वह बेहतर करेंगे।”
ये भी पढ़ें : Delhi: केजरीवाल ने सीएए पर दिया बयान, हिंदू शरणार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन, जमकर हुआ बवाल
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 17वें सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुंबई इंडियंस ने अपने नए कप्तान हार्दिक पांड्या का कैंप में शानदार तरीके से स्वागत किया। हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया है। इसी दौरान साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बड़ा बयान दिया।
एबी ने कहा, कि हार्दिक पांड्या को मुंबई में वापस आने की जरूरत थी। अगर वह टीम से नहीं जुड़ते तो टीम का संतुलन उतना मजबूत नहीं दिखता। मुझे लगता है कि हार्दिक एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं। उम्मीद है कि वह गेंद को हाथ में पकड़ने और सब कुछ करने में सक्षम होंगे। एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे, जिसकी मुंबई इंडियंस को जरूरत है।
ये भी पढ़ें : Delhi: केजरीवाल ने CAA को लेकर बीजेपी पर बोला तीखा हमला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब