न्यूजलिंक हिंदी, स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी होंगे। यह मैच बेंगलुरु के एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे से होगा।
ये भी पढ़ें:पटना से अहमदाबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट आपात स्थिति में इंदौर डॉयवर्ट, कैप्टन के फैसले की हो रही सराहना
बेंगलुरु को कोलकाता के खिलाफ होम ग्राउंड पर पिछले आठ साल से जीत नहीं मिली है। बेंगलुरु का यह तीसरा और कोलकाता का दूसरा मैच होगा। बेंगलुरु को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर कोलकाता ने जीत से आगाज किया है। आज दोनों ही टीमें जीतने के लिये मैदान में उतरेंगी।