न्यूज़लिंक हिंदी। इज़राइल और हमास के बीच युद्ध बीते कई दिनों से जारी है और इस युद्ध ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त गाजा पट्टी पर टिकी हुई हैं, जहां इस वक्त सबसे खतरनाक जंग हो रही है। हमास के हमले के बाद से ही इजराइल ने इस आतंकी संगठन के सफाए की मुहिम शुरू की हुई है और हर तरह से गाजा पट्टी पर जमकर बमबारी कर रहा है। इस बमबारी में अभी तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है और दुनियाभर से इस पर रोक लगाने की मांग हो रही है।
ये भी पढ़े: एलवीश यादव का सिस्टम हुआ हैंग, FIR दर्ज, यूट्यूबर ने कहा- मेरे ऊपर लगे आरोप गलत
दुनियाभर में खेल जगत से भी इसको लेकर आवाजें उठ रही हैं और अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी मासूम फिलिस्तीनी बच्चों की हत्या के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। कई मशहूर हस्तियों, राजनेताओं और यहां तक कि दुनिया भर के कुछ खिलाड़ियों ने इस विषय पर अपनी राय साझा की है। वहीं अब भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने भी इस चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने ‘गाजा में 0-10 वर्ष की आयु के निर्दोष बच्चों की हत्या’ पर निराशा व्यक्त की और दुनिया की चुप्पी पर सवाल उठाया है। इरफ़ान ने सोशल मीडिया पर इस मामले पर अपनी बात कही है। साथ ही विश्व के नेताओं से एकजुट होने और हमले को समाप्त करने के लिए भी कहा है।
ये भी पढ़े: इज़राइल को खुली धमकी देने वाला नसरुल्लाह हैं कौन, जिसने हमास को खुला समर्थन देने का किया है ऐलान
Every day, innocent kids aged 0-10 in Gaza are losing lives and the world remains silent. As a sportsman, I can only speak out, but it's high time for world leaders to unite and put an end to this senseless killing. @UN #StopTheViolence #GazaChildren
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 3, 2023
इरफान पठान ने एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर लिखा,”गाजा में हर दिन 0-10 साल के मासूम बच्चों की जान जा रही है और दुनिया चुप है। एक खिलाड़ी के रूप में, मैं केवल बोल सकता हूं, लेकिन विश्व नेताओं के लिए एकजुट होने और इस संवेदनहीन हत्या को समाप्त करने का समय आ गया है।”