इस वर्ष होली खेलने वाले दिन ही जुमे की नमाज पढ़ी जायेगी। रमजान का जुमा होने की वजह से मुस्लिम अनुयायियों में इसका महत्व और भी है। दोनों ही त्योहार अच्छे तरह से मनाए जायें इसको देखते हुये इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से देशभर की मस्जिद कमेटियों से अपील की गई है कि वह जुमे की नमाज का समय एक घंटा बढ़ा लें। यानि 12.45 बजे नमाज न पढ़कर 2 बजे ही नमाज पढ़ें। साथ ही अपील यह भी की गई है कि अकीकतमंद अपने घर के पास ही मस्जिदों में ही नमाज अदा करें।
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फिरंगी महल लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि यह रमजान का मुबारक महीना चल रहा है। हर मुसलमान इस बात की कोशिश करता है कि पूरा महीना इबादत में गुजारे। उसकी कोशिश रहती है कि उसकी वजह से किसी को कोई दिक्कत नहीं हो। इन बार होली शुक्रवार को खेली जाएगी। यह दिन 14 मार्च का है। होली के दिन ही जुमे की नमाज है।
ऐसे में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से देशभर की मस्जिद कमेटियों से अपील की गई है कि नमाज के वक्त को बदलकर एक घंटे बढ़ा लिया जाये। ताकि नमाजियों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो और साथ ही हिंदू भाइयों के त्योहार में कोई खलल न पड़े।
मौलाना खालिद रशीद ने सभी मस्जिदों को पत्र भेजकर अपील की है। उन्होंने 2 बजे से ही नमाज अदा करने को कहा है। इसके साथ ही मौलाना ने सभी नमाजियों को अपने घर के पास की मस्जिदों में ही नमाज अदा करने की गुजारिश की है, जिससे किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद लखनऊ में टाइम बढ़ाकर 2 बजे कर दिया गया है।