Israel Hamas War: इजरायल ने फलिस्तीनियों पर किया बड़ा हमला, 250 लोग घायल, लगभग 50 की मौत

फिलिस्तीनियों की भीड़ पर इजरायली सैनिक ने हमला कर दिया। बता दे कि इस हमले में दर्जनों लोग मारे गए और घायल भी हो गए। स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

0
201

न्यूज़लिंक हिंदी, डेस्क। गाजा शहर में मानवीय सहायता का इंतजार कर रहे फिलिस्तीनियों की भीड़ पर इजरायली सैनिक ने हमला कर दिया। बता दे कि इस हमले में दर्जनों लोग मारे गए और घायल भी हो गए। स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

लगभग 50 लोग मारे गए और 250 घायल
शिफ़ा अस्पताल के नर्सिंग विभाग के प्रमुख डॉ. जदल्लाह शफाई ने अल जजीरा ने बताया कि लगभग 50 लोग मारे गए और 250 घायल हो गए। उन्होंने एकदम सटीक मरने वालों की संख्या को नहीं बताया। हालांकि अल जजीरा ने फुटेज चलाया जिसमें कई शव और घायल लोग शिफा पहुंचते हुए दिखाई दे रहे थे।

“सैकड़ों” को जमीन पर पड़ा हुआ पाया
वहीं, एक तरफ इजरायली सेना ने कहा कि वह रिपोर्टों पर गौर कर रही है। वहीं, कमल अदवान अस्पताल में एम्बुलेंस सेवा के प्रमुख फारेस अफाना ने कहा, कि घटनास्थल पर पहुंचने वाले चिकित्सकों ने “सैकड़ों” को जमीन पर पड़ा हुआ पाया। उन्होंने कहा, कि सभी मृतकों और घायलों को इकट्ठा करने के लिए पर्याप्त एम्बुलेंस नहीं थीं और कुछ को गधे द्वारा खिंची जाने वाली गाड़ियों पर अस्पतालों में लाया जा रहा था।

मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद
अल-अवदा अस्पताल के कार्यवाहक निदेशक डॉ. मोहम्मद सलहा ने कहा कि इसमें 90 घायल हुए और तीन की मौत हो गई, जिन्हें कमाल अदवान में स्थानांतरित कर दिया गया। आगे उन्होंने कहा, “हमें मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है। रिसेप्शन और आपातकालीन कक्ष में अभी भी कई घायल हैं।”

उन्होंने बताया कि अल-अवदा काफी हद तक चालू नहीं है, बिजली नहीं है और ऑपरेटिंग रूम बैटरी पावर पर चल रहा है और केवल कुछ ही घंटे बचे हैं। इजराइल-हमास युद्ध के लगभग पांच महीने बाद गाजा का स्वास्थ्य क्षेत्र गंभीर स्थिति में है और सभी प्रकार के मेडिकल फैसिलिटी की कमी से जूझ रहा है।

ये भी पढ़ें : Cricket: बीसीसीआई अनुबंध पर इरफान पठान ने जताई नाराजगी, हार्दिक पांड्या के लिए कही ये बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here