न्यूज़लिंक हिंदी डेस्क। गाजा के अल शिफा अस्पताल पर बीते कुछ दिनों में हमले हुए है। इस हमले में लगभग 22 लोगों की मौत हो गई थी। इस्राइली सेना ने अस्पताल को खाली करने का आदेश दिया है लेकिन अभी भी वहां पर सैंकड़ों लोग फंसे हुए हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अगर अस्पताल के जेनरेटर के लिए जल्द ही ईंधन का इंतजाम नहीं हुआ तो इलाज की कमी से कई लोग मारे जा सकते हैं, जिनमें कई नवजात बच्चे भी शामिल हैं।
अब अमेरिका ने भी अस्पताल पर हमले का विरोध किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपील की है कि मुझे उम्मीद है कि अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। बाइडन ने कहा कि अस्पतालों की सुरक्षा होनी चाहिए।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन ने युद्धविराम की अपील
मेडिकल चैरिटी संगठन डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स के एक सर्जन ने बताया कि गाजा के अल शिफा अस्पताल में सैंकड़ों लोग फंसे हुए हैं और अमानवीय हालात में रहने को मजबूर हैं। इस्राइल का आरोप है कि हमास के आतंकियों ने अल शिफा अस्पताल में अपने ठिकाने बनाए हुए हैं। वहीं हमास इन आरोपों से इनकार करता है। संयुक्त राष्ट्र ने भी अल शिफा अस्पताल पर हमले की कड़ी निंदा की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अल शिफा अस्पताल में करीब 2300 मरीज, स्वास्थ्य कर्मी और शरणार्थी रह रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन ने भी अस्पताल में लड़ाई का विरोध किया और कहा कि हम मरीजों को सुरक्षित देखना चाहते हैं। सुलीवन ने गाजा पट्टी में लंबे युद्धविराम की भी अपील की ताकि गाजा में फंसे लोगों की मदद की जा सके।
इस्राइली सेना ने दावा किया कि
उन्होंने हमास के शीर्ष कमांडर को एक एयर स्ट्राइक में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मारा गया हमास कमांडर अमहद सियाम है, जो गाजा के एक अस्पताल में करीब 1000 लोगों को बंधक बनाकर रखे हुए था। इस्राइली सेना का कहना है कि सियाम अस्पताल से आम नागरिकों और मरीजों को निकलने नहीं दे रहा था। इस्राइली सेना ने बताया कि सियाम गाजा के रनतीसी अस्पताल में डेरा जमाए हुए था और वह अस्पताल में मौजूद आम नागरिकों और मरीजों को इस्राइली चेतावनी के बावजूद दक्षिणी गाजा के सुरक्षित ठिकानों पर नहीं जाने दे रहा था।
IDF aircraft just struck Ahmed Siam, responsible for holding approximately 1,000 Gazan residents and patients hostage at the Rantisi Hospital, and preventing their evacuation southward.
Siam was a commander in Hamas' Naser Radwan Company, and is another example of Hamas using… pic.twitter.com/RGJAISFjxL
— Israel Defense Forces (@IDF) November 11, 2023
सियाम हमास की नासेर रादवान कंपनी का कमांडर था। इस्राइली सेना ने आगे बताया कि सियाम भी इस बात का उदाहरण है कि हमास आम नागरिकों को अपने आतंकी मंसूबों के लिए मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है। फिलहाल सियाम अपने कई सहयोगियों के साथ गाजा के अल बुराक स्कूल में छिपा हुआ था,
ये भी पढ़ें : कांग्रेस पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- “ये वही लोग हैं जिन्होंने आजादी के बाद…”
जब इस्राइली सेना के फाइटर जेट ने उस स्कूल को निशाना बनाकर सियाम को ढेर कर दिया। इस्राइल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेत को सियाम के ठिकाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस्राइली सेना ने हमास कमांडर को ढेर कर दिया।
हमास ने नौ महीने के बच्चे को बनाया हुआ है बंधक
इस्राइली सेना ने बताया है कि बीती 7 अक्तूबर को हमास के आतंकियों ने जिन 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया है, उनमें नौ महीने का एक बच्चा भी शामिल है। इस्राइली सेना ने बताया कि इस बच्चे का नाम कफिर बिबास है और जब हमास के आतंकियों ने उसे अगवा किया था, तब वह 9 महीने का था अब वह 10 महीने का है और अभी भी हमास की कैद में है। इस्राइली सेना ने बताया कि हमास ने कफिर के बड़े भाई और उसके माता-पिता को भी बंधक बनाया हुआ है।