KANPUR के मयूर ग्रुप पर 30 से अधिक ठिकानों पर IT की रेड, अफसर बोले- अभी तो कार्रवाई शुरू हुई है

कानपुर में गुरुवार को एक बार फिर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। कानपुर में आयकर विभाग सुबह तड़के मयूर ग्रुप के 35 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। करीब 150 से अधिक आयकर अफसरों ने कानपुर के सिविल लाइन, शक्करपट्टी समेत 20 और मध्य प्रदेश के 15 प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई की।

0
163

न्यूजलिंक हिंदी। कानपुर में गुरुवार को एक बार फिर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। कानपुर में आयकर विभाग सुबह तड़के मयूर ग्रुप के 35 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। करीब 150 से अधिक आयकर अफसरों ने कानपुर के सिविल लाइन, शक्करपट्टी समेत 20 और मध्य प्रदेश के 15 प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई की। कानपुर स्थित आवास ,कार्पोरेट कार्यालय ,फैक्टरी में कार्रवाई की गई। सुबह छह बजे से कार्रवाई जारी है। बता दें कि मयूर ग्रुप वनस्पति तेल, फूड आइटम्स और पैकेजिंग का काम करते हैं।

दरअसल, मयूर ग्रुप कानपुर के ही एक उद्योगपति की प्रतिष्ठित कंपनी है, जिनका कानपुर के सिविल लाइन में आवास, कॉरपोरेट ऑफिस और फैक्ट्री है, जहां आज सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई जारी है। मयूर ग्रुप वनस्पति तेल, फूड आइटम और पैकेजिंग का भी काम करता हैं। अगर सूत्रों की माने तो टैक्स चोरी की सूचना पर आयकर विभाग की टीम ने यह छापेमारी की कार्रवाई की है।

सूत्रों का कहना है कि ग्रुप के द्वारा लंबे समय से कर की चोरी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि पूरा मामला एक हजार करोड़ से अधिक टैक्स चोरी का हो सकता है। हालांकि इसकी जानकारी तो रेड ख़त्म होने के बाद ही लगेगा कि पूरा मामला क्या है। कहा यह भी जा रहा है कि जिस समय आयकर विभाग की रेड पड़ी, उस वक्त कंपनी दोनों डायरेक्टर आलीशान कोठी पर ही मौजूद थे। आयकर विभाग के अधिकारियों ने सभी के फ़ोन के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कब्जे में ले लिया है। और कंपनी के दस्तावेजों को खंगालने में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here