पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक: बलूच आर्मी ने 20 सैनिकों को मारा

Jaffar Express train hijack: बलूच आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया और 182 पैसेंजर्स को बंधक बना लिया।

0
107

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने मंगलवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया। बलूच आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया और 182 पैसेंजर्स को बंधक बना लिया। मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक अब तक 20 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दी है। बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक्टिव ड्यूटी कर्मचारी शामिल हैं। जो पंजाब जा रहे थे। बलूच आर्मी ने कहा कि हमने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया है। सिर्फ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कर्मियों को बंधक बनाया है।

जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से रावलपिंडी होते हुए पेशावर तक जाती है। क्वेटा रेलवे स्टेशन से ट्रेन का प्रस्थान समय सुबह 09 बजे है और यह अगले दिन शाम 7 बजे पेशावर रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। मंगलवार को बलूच आर्मी ने ट्रेन को एब-ए-गम नामक जगह पर हाइजैक कर लिया गया। शाम 7:30 बजे तक भी जाफर एक्सप्रेस पूरी तरह से बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने ट्रेन को नियंत्रण में ले लिया।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने बोलान के माशकाफ में गुडालार और पीरू कुनरी के बीच इस हमले को अंजाम दिया है। यह पहाड़ी इलाका है, जहां 17 सुरंगें हैं, इसके चलते ट्रेन को धीमी स्पीड पर चलाना पड़ता है। इसका फायदा उठाकर ट्रेन पर हमला किया और हाईजैक कर लिया। बलूच आर्मी ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने माशकाफ, धादर और बोलान में इस ऑपरेशन को प्लान किया। हमने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिसकी वजह से जाफर एक्सप्रेस रुकना पड़ा। इसके बाद हमारे लड़ाकों ने इस ट्रेन पर कब्जा कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here