बहन की मौत के कुछ ही घंटों बाद ही ‘झनक’ फेम एक्ट्रेस Dolly Sohi का निधन, परिवार ने की मौत की पुष्टि

टीवी जगत से बेहद दुखद खबर आयी है। दरअसल, एक्ट्रेस डॉली सोही ने आज सुबह इस दुनिया से अलविदा कर दिए है। एक्ट्रेस का 48 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी बहन अमनदीप सोही की भी बीती रात मौत हो गई थी।

0
500

न्यूज़लिंक हिंदी। टीवी जगत से बेहद दुखद खबर आयी है। दरअसल, एक्ट्रेस डॉली सोही ने आज सुबह इस दुनिया से अलविदा कर दिए है। एक्ट्रेस का 48 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी बहन अमनदीप सोही की भी बीती रात मौत हो गई थी। अमनदीप के निधन के कुछ ही घंटों बाद दिल दहला देने वाली खबर आई कि डॉली सोही भी अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी जबकि अमनदीप की पीलिया से जूझने के बाद मौत हो गई। उनकी मौत की खबर की पुष्टि टाइम्स ऑफ इंडिया के ईटाइम्स टीवी ने की।

ये भी पढ़े : SP MLA Irfan Solanki: इरफान के वकील ने ED की कार्रवाई पर उठाए सवाल, काले धन और बेनामी संपत्तियों को लेकर हुई थी जांच

डॉली को हाल ही में सांस में लेने की समस्या हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ट्रीटमेंट के बाद उनमें सुधार दिख रहा था। हालांकि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्हें ‘झनक’ शो छोड़ना पड़ा क्योंकि कीमोथेरेपी लेने के बाद वह लंबे समय तक शूटिंग नहीं कर सकती थीं।

डॉली अपने लगभग 2 दशक के करियर में कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं। एक्ट्रेस की शादी कनाडा स्थित एनआरआई अवनीत धनोवा से हुई थी, हालांकि, जब वह मां बनीं तो दोनों के बीच समस्याएं पैदा हो गईं। डॉली के परिवार में उनकी बेटी एमिली है।

ये भी पढ़े : UP News: जालौन में भूलेश्वर मदिंर में दर्शन के दौरान कांवड़ियों व कमेटी कार्यकर्ताओं में चले लाठी डंडे…आठ घायल

एक रिपोर्ट के मुताबिक , डॉली के परिवार ने कहा, “हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है। हम सदमे में हैं। अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा।” बता दें कि एक्ट्रेस के भाई मनु ने कंफर्म किया था कि उनकी बहन और टीवी अभिनेत्री अमनदीप सोही का निधन हो गया है। इसके कुछ ही देर बाद डॉली सोही के निधन की भी खबर आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here