मोदी जय श्री राम की जगह बोलने लगे जय जगन्नाथ, इस महिला पत्रकार समेत कईयों ने दिखाया आईना

0
119
एडिटेड फोटो।

लखनऊ, न्यूजलिंक हिंदी। जिस मोदी सरकार के पक्ष में बड़े-बड़े चैनल दिन भर नतमस्तक दिखते हैं, सच कहने से डरते हैं। एैसी-एैसी रिपोर्ट खोजकर लाते हैं जिसका सच से कोई ताल्लूक नहीं होता। ऐसे में कुछ पत्रकार मोदी सरकार को सच का आईना दिखा रहे हैं। हिम्मत दिखा रहे हैं कि पत्रकारिता के वजूद को जिंदा रखा जा सके। मशहूर एंकर और पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने अपने यू-ट्यूब चैनल प्रज्ञा का पन्ना के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक रिपोर्ट की है। भाजपा के चुने गये सांसदों से पूछे बिना ही खुद को पीएम का चेहरा घोषित करने पर प्रज्ञा ने कटघरे में खड़ा किया है।

उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में पीएम ने एनडीए के साथी घटकों के प्रमुखों के साथ बैठक कर यह जताने की कोशिश की है कि हम सब साथ हैं और सभी ने अपना नेता मोदी को चुन लिया है। प्रज्ञा ने सवाल उठाते हुये कहा कि क्या भाजपा के चुने गये सांसद से पूछा जाना जरूरी नहीं था कि आखिर वह भी मोदी को अपना नेता मानते हैं या नहीं। प्रज्ञा ने हिम्मत दिखाते हुये कहा कि ”मोदी हैं बहुत चालू चीज, जय श्री राम की जगह बोलने लगे जय जगन्नाथ” उन्होंने कहा कि मोदी ने खुद को जबरन उनका नेता घोषित कर दिया है। प्रज्ञा मिश्रा के साथ ही कई बड़े पत्रकार और राजनीतिक जानकारों ने भी मोदी पर करारा हमला किया है।

राजनीतिक विश्लेषक अशोक वानखेड़े ने कहा कि एनडीए में कैसे मूर्खता पूर्ण लोग बैठें हैं कि किसी ने यह नहीं पूछा कि मोदी जी आपकी पार्टी ने आपको चुना है कि नहीं, आप हमारे साथ बैठक करने लगे। अशोक ने कहा कि भाजपा के 240 सांसदों में कोई तो शेर होगा जो मोदी से पूछेगा कि भाई मैं विपरीत परिस्थितियों में चुनकर आया हूं। आप डेढ़ लाख वोट से जीते हैं और मैं दो लाख से जीता हूं। वानखेड़े ने कहा कि भाजपा के चुने गये सांसदों की स्थिति भेड़-बकरी की तरह हो गई है।

अशोक वानखेड़े, राजनीतिक विश्लेषक

वरिष्ठ पत्रकार केपी मलिक ने कहा कि जेपी नड्डा ने कुछ दिन पहले कहा कि भाजपा को संघ की जरूरत नहीं है, और संघ के तीसरे और चौथे पायदान पर बैठे पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी एग्जिट पोल लाकर दबाव बनाने की कोशिश की। उसी प्रकार आरएसएस के ऊपर दबाव बनाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि मोदी के सांसदों की बैठक देखने लायक होगी।

केपी मलिक, वरिष्ठ पत्रकार

पत्रकार डॉ. राकेश पाठक ने कहा कि असली गुत्थी है कि मोदी को बाकी लोग अपना नेता मानेंगे की नहीं, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह और कोई भी दूसरे नेता को संघ प्रधानमंत्री के लियो प्रपोज कर सकती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में संघ के साथ जो भी कुछ किया आज वक्त है कि उसका बदला लिया जाये।

डॉ. राकेश पाठक, वरिष्ठ पाठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here