Kannauj Accident: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, भागवत कथा से लौटने के दौरान हुआ हादसा, 2 की मौत

उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दे की ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

0
324

न्यूज़लिंक हिंदी। उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दे की ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों भागवत कथा का भंडारा खाकर वापस घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल चालू कर दी है।

ये भी पढ़े: 73 साल के एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के सीने में तेज दर्द, अस्पताल में भर्ती… कोलकाता में चल रहा इलाज

दरअसल ठठिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मनपुर सिमारिया गांव निवासी दिव्यांशू 28 पुत्र महेशचद्र अपने साथी प्रेमचंद्र पुत्र राजा राम के साथ बाइक से सौरिख स्थित पनी बहन के घर में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने के लिए गए थे।

ये भी पढ़े: Double Murder: अमरोहा में डबल मर्डर, पिता-पुत्री की चाकू से गोदकर हत्या, घर में सो रहे बेटा-बहू को नहीं चल पाया पता

बता दे की शुक्रवार देर रात दोनों भंडारा खाकर बाइक से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान इंदरगढ़ थाना के बिशैनेपुर्वा गांव के पास पहुंचते ही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here