न्यूज़लिंक हिंदी। कन्नौज जिले में एक्सप्रेसवे की यलो लाइन पर खड़ी कार में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि लगभग दस लोग घायल हो गए।
यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। कार सवार अयोध्या रामलला के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी चालक बलवंत पुत्र बदन सिंह कार किराये पर सवारियां लेकर ग्वालियर से अयोध्या दर्शन कराने जा रहा था।
कार में कर्नाटक के अरुण कोहल्लापुरी और शोमा पत्नी अरविंद के साथ परिवार के 10 लोग और सवार थे, जो अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गुजरते समय थाना तालग्राम गोवा गांव के पास चालक ने यलो लाइन पर कार खड़ी कर दी।
सभी लोग आराम करने लगे। शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए। चालक ट्रक समेत भाग जाने में सफल रहा।
सूचना पर यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह और चौकी प्रभारी राममनोज द्विवेदी, सचिन, अंकुश तुरंत ही मौके पर पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए भेजा। वहां अरुण और शोभा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।