Kannauj : सस्पेंस हुआ ख़त्म 15 उम्मीदवारों के बीच होगी सियासी टक्कर, 13 मई को डाले जाएंगे वोट

0
121

न्यूज़लिंक हिंदी। सस्पेंस की चादर हट गई। अब यह साफ हो गया है कि इस बार कन्नौज संसदीय सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच सियासी टक्कर जमकर होगी। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 17 पर्चे दुरुस्त पाए गए थे। उनमें से दो लोगों ने अपनी-अपनी दावेदारी वापस ले ली। इस तरह 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सोमवार की दोपहर तीन बजते ही जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में बारी-बारी से सभी उम्मीदवारों को उनका चुनाव चिन्ह आवंटित भी कर दिया गया। दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए यहां चौथे चरण के तहत अगले महीने 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 18 से 25 अप्रैल के बीच नामांकन प्रक्रिया के तहत कुल 28 लोगों ने अपनी दावेदारी भी की थी।

26 अप्रैल को जांच के दौरान 11 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र भी खारिज हो गया था। बचे हुए 17 उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवारों ने अपना दावा वापस ले लिया। दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होते ही बचे हुए 15 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट पूर्ण रूप से जारी कर दी गई।

उसके बाद बारी-बारी से सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि नामांकन से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है। 15 उम्मीदवार यहां हैं। उनको चुनाव चिन्ह आवंटित भी कर दिया गया है।

उन 15 उम्मीदवारों के नाम, तस्वीर और चुनाव चिन्ह के साथ बैलेट यूनिट तैयार भी करवाई जा रही है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह, ट्रेनी आईएएस स्मृति मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार आदि भी मोके पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here